नमस्कार दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को बहुमुखी प्रतिभा का कलाकार कहा जाता है, 29 अप्रैल 2020 को उनकी मौत हो गई। खबरों के अनुसार वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी बीमारी से पीड़ित थे। दोस्तों इरफान खान एक ऐसे कलाकार थे जिन्हें जब भी कोई रोल मिला उसे उन्होंने बहुत ही बारीकी से अपने अंदर तराशा और दुनिया के सामने पेश किया।
इरफ़ान का टेलेविज़न शो का सफ़र:
इरफान खान को यूं तो ज्यादातर लोग बॉलीवुड फिल्मों से जानते हैं लेकिन बॉलीवुड फिल्मों से पहले वह भारतीय टेलिविजन इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं 1986 में श्याम बेग्नल द्वारा निर्देशित धारावाहिक“कथा सागर”(1986), 1994 में "द ग्रेट मराठा" जिसके मुख्य कलाकार शाहबाज खान थे उनके साथ उन्होंने काम किया। इसके अलावा दूरदर्शन पर चलने वाला सुपरहिट शो 'चंद्रकांता"(1994-1996) जो कि कई सालों तक दूरदर्शन चैनल की रौनक बना रहा उसमें भी इरफान खान ने जबरदस्त किरदार पेश किया उन्होंने इस धारावाहिक में Double रोल करके दो जुड़वा भाईयों बद्रीनाथ/सोमनाथ का जो किरदार निभाया वह बहुत ही सराहनीय रहा इसमें एक भाई सही तो दूसरा negative रोल में था। इरफान ने 'जय हनुमान' एवं अनेकों टीवी शो में काम किया जोकि काफी हिट रहे। अपने किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाने के कारण बहुत जल्द वह टेलेविज़न शो से फिल्म इंडस्ट्री में आ गए।
इरफ़ान खान का बॉलीवुड फिल्मों का सफ़र:
1988 में "सलाम बॉम्बे" फिल्म से इरफ़ान से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अलग अलग बहुत ही अतरंगी किरदार को भी निभाया। Qissa(2014) फिल्म में जो अभिनय इरफ़ान से दिखाया वह तारीफ के काबिल था और किसी भी साधारण कलाकार के लिए संभव नहीं था जिसके लिए उन्हें Indian International Film Festival of Queensland से बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला। इरफान खान एक ऐसे कलाकार थे जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए न किसी खूबसूरत चेहरे की जरूरत पड़ी और न ही six pack बॉडी बनाने की, उन्होंने बॉलीवुड की एक से एक बेहतरीन हीरोइन के साथ काम किया। सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ “Billu Barber” फिल्म में एक नाई का किरदार किया जिसमें लारा दत्ता ने इरफ़ान की पत्नी का किरदार किया था।
प्रियंका चोपड़ा के साथ गुंडे(2015), सात खून माफ(2012) में काम किया ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म जज्बा(2018), कंगना रनौत के साथ Knock out(2010), मल्लिका शेरावत की फिल्म HISS में काम किया। इरफ़ान ने कई फिल्मों जज्बा, गुंडे(2015), HISS में police officer का रोल किया इरफ़ान शुरू से ही अच्छे किरदार पाने के धनी थे और उनकी कुशलता उसमें और भी चार चाँद लगा देती थी। इरफ़ान ने Maqbool. Lunchbox, Piku इसके अलावा कई ऐसी फिल्में बॉलीवुड को दी जिनके जरिए लोग हमेशा उन्हें याद रखेंगे। Piku में इरफ़ान से महानायक अमिताभ बच्चन जी के साथ काम किया । 2020 में release हुई "अंग्रेजी मीडियम" फिल्म उनकी आखिरी फिल्म बन गयी।
इरफ़ान का हॉलीवुड फिल्मों का सफ़र:
वैसे तो बॉलीवुड एक्टर के लिए हॉलीवुड फिल्मों में एक छोटा सा रोल मिलना काफी बड़ी बात होती है लेकिन इरफ़ान खान इस दौड़ में भी सबसे आगे रहे उन्होंने Hollywood Movies में सिर्फ काम ही नहीं किया बल्कि अहम किरदार निभाया Tom Hunk की Inferno, जुरासिक पार्क, Life of Pie, Slumdog Millionaire, जैसी hollywood फिल्म में जो काम किया वह काफी सराहनीय है इन फिल्मों के जरिए उन्होंने सारी दुनिया को यह बता दिया की भारत में भी हुनर की कमी नहीं है।
फ़िल्मी अवार्ड:
इरफ़ान को साल 2011 में पद्मश्री अवार्ड मिला 2013 में आई फिल्म “पान सिंह तोमर” के लिए उन्हें Best Actor, Screen Award, National Film Award, Film Fare Award से सम्मानित किया गया 2014 में “Asian Film Award Best Actor” फिल्म “Lunch Box” के लिए मिला 2017 में Dubai International Film Festival Lifetime Achievment Award से नवाज़ा गया इसके अलावा और भी बहुत से अवार्ड इरफ़ान ने अपने नाम से दर्ज किए हैं।
इरफ़ान की निजी जिंदगी:
इरफ़ान खान का जन्म 7 January 1967 को जयपुर राजस्थान में हुआ और इरफ़ान की मृत्यु 29 April 2020 दिन बुधवार को मुंबई में कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में हुई इरफ़ान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी बीमारी से लड़ रहे थे और उनकी आंतों का संक्रमण भी हो गया था। उनकी पत्नी का नाम सुतापा सिकदर है इरफ़ान खान के दो बेटे बाबिल और अयान हैं जो कि मुंबई में उनके साथ ही रहते थे उनकी एक ख़ास बात यह थी कि एक मुस्लिम परिवार में पैदा होने के बाद भी उन्होंने कभी मांस नहीं खाया। वह काफी अच्छे इंसान भी थे उनके साथ काम करने वाले सभी co-actor को इरफ़ान के साथ काम करके कुछ नया सीखने को मिलता था यही उनके व्यक्तित्व और उदारता का सबसे बड़ा उदहारण है।
COVID-19 के चलते साल 2020 दुनिया के लिए कहर बनकर टूटा है। जहां हर दिन अख़बारों और न्यूज़ चैनल में लोगों के मरने की खबर आ रही है वहां एक और दुखद समाचार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और हम सभी को झकझोर कर रख दिया है ऐसे में मैं आप सभी से यही कहूंगा कि घर पर रहें सुरक्षित रहें।
Tags: irrfan khan dies,irrfan khan movies,irrfan khan died,actor irrfan khan,irrfan khan life of pi,irrfan khan latest news,irrfan khan health,irrfan,irrfan khan interview,irrfan khan passes away,irfan khan movies,rip irrfan khan,irrfan khan cancer,irrfan khan family,irrfan khan admitted,irfan khan dead,irrfan khan death date, irrfan khan, irrfan khan news, irrfan khan death.
Image Source: Google
Irrfan Khan in Chandrakanta Show |
इरफ़ान का टेलेविज़न शो का सफ़र:
इरफान खान को यूं तो ज्यादातर लोग बॉलीवुड फिल्मों से जानते हैं लेकिन बॉलीवुड फिल्मों से पहले वह भारतीय टेलिविजन इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं 1986 में श्याम बेग्नल द्वारा निर्देशित धारावाहिक“कथा सागर”(1986), 1994 में "द ग्रेट मराठा" जिसके मुख्य कलाकार शाहबाज खान थे उनके साथ उन्होंने काम किया। इसके अलावा दूरदर्शन पर चलने वाला सुपरहिट शो 'चंद्रकांता"(1994-1996) जो कि कई सालों तक दूरदर्शन चैनल की रौनक बना रहा उसमें भी इरफान खान ने जबरदस्त किरदार पेश किया उन्होंने इस धारावाहिक में Double रोल करके दो जुड़वा भाईयों बद्रीनाथ/सोमनाथ का जो किरदार निभाया वह बहुत ही सराहनीय रहा इसमें एक भाई सही तो दूसरा negative रोल में था। इरफान ने 'जय हनुमान' एवं अनेकों टीवी शो में काम किया जोकि काफी हिट रहे। अपने किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाने के कारण बहुत जल्द वह टेलेविज़न शो से फिल्म इंडस्ट्री में आ गए।
Irrfan Angrezi Medium Movie |
इरफ़ान खान का बॉलीवुड फिल्मों का सफ़र:
1988 में "सलाम बॉम्बे" फिल्म से इरफ़ान से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अलग अलग बहुत ही अतरंगी किरदार को भी निभाया। Qissa(2014) फिल्म में जो अभिनय इरफ़ान से दिखाया वह तारीफ के काबिल था और किसी भी साधारण कलाकार के लिए संभव नहीं था जिसके लिए उन्हें Indian International Film Festival of Queensland से बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला। इरफान खान एक ऐसे कलाकार थे जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए न किसी खूबसूरत चेहरे की जरूरत पड़ी और न ही six pack बॉडी बनाने की, उन्होंने बॉलीवुड की एक से एक बेहतरीन हीरोइन के साथ काम किया। सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ “Billu Barber” फिल्म में एक नाई का किरदार किया जिसमें लारा दत्ता ने इरफ़ान की पत्नी का किरदार किया था।
सात खून माफ(2012) |
प्रियंका चोपड़ा के साथ गुंडे(2015), सात खून माफ(2012) में काम किया ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म जज्बा(2018), कंगना रनौत के साथ Knock out(2010), मल्लिका शेरावत की फिल्म HISS में काम किया। इरफ़ान ने कई फिल्मों जज्बा, गुंडे(2015), HISS में police officer का रोल किया इरफ़ान शुरू से ही अच्छे किरदार पाने के धनी थे और उनकी कुशलता उसमें और भी चार चाँद लगा देती थी। इरफ़ान ने Maqbool. Lunchbox, Piku इसके अलावा कई ऐसी फिल्में बॉलीवुड को दी जिनके जरिए लोग हमेशा उन्हें याद रखेंगे। Piku में इरफ़ान से महानायक अमिताभ बच्चन जी के साथ काम किया । 2020 में release हुई "अंग्रेजी मीडियम" फिल्म उनकी आखिरी फिल्म बन गयी।
Irrfan Movie Slumdog Millionaire |
इरफ़ान का हॉलीवुड फिल्मों का सफ़र:
वैसे तो बॉलीवुड एक्टर के लिए हॉलीवुड फिल्मों में एक छोटा सा रोल मिलना काफी बड़ी बात होती है लेकिन इरफ़ान खान इस दौड़ में भी सबसे आगे रहे उन्होंने Hollywood Movies में सिर्फ काम ही नहीं किया बल्कि अहम किरदार निभाया Tom Hunk की Inferno, जुरासिक पार्क, Life of Pie, Slumdog Millionaire, जैसी hollywood फिल्म में जो काम किया वह काफी सराहनीय है इन फिल्मों के जरिए उन्होंने सारी दुनिया को यह बता दिया की भारत में भी हुनर की कमी नहीं है।
फ़िल्मी अवार्ड:
Irrfan Khan |
इरफ़ान को साल 2011 में पद्मश्री अवार्ड मिला 2013 में आई फिल्म “पान सिंह तोमर” के लिए उन्हें Best Actor, Screen Award, National Film Award, Film Fare Award से सम्मानित किया गया 2014 में “Asian Film Award Best Actor” फिल्म “Lunch Box” के लिए मिला 2017 में Dubai International Film Festival Lifetime Achievment Award से नवाज़ा गया इसके अलावा और भी बहुत से अवार्ड इरफ़ान ने अपने नाम से दर्ज किए हैं।
इरफ़ान की निजी जिंदगी:
इरफ़ान खान का जन्म 7 January 1967 को जयपुर राजस्थान में हुआ और इरफ़ान की मृत्यु 29 April 2020 दिन बुधवार को मुंबई में कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में हुई इरफ़ान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी बीमारी से लड़ रहे थे और उनकी आंतों का संक्रमण भी हो गया था। उनकी पत्नी का नाम सुतापा सिकदर है इरफ़ान खान के दो बेटे बाबिल और अयान हैं जो कि मुंबई में उनके साथ ही रहते थे उनकी एक ख़ास बात यह थी कि एक मुस्लिम परिवार में पैदा होने के बाद भी उन्होंने कभी मांस नहीं खाया। वह काफी अच्छे इंसान भी थे उनके साथ काम करने वाले सभी co-actor को इरफ़ान के साथ काम करके कुछ नया सीखने को मिलता था यही उनके व्यक्तित्व और उदारता का सबसे बड़ा उदहारण है।
COVID-19 के चलते साल 2020 दुनिया के लिए कहर बनकर टूटा है। जहां हर दिन अख़बारों और न्यूज़ चैनल में लोगों के मरने की खबर आ रही है वहां एक और दुखद समाचार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और हम सभी को झकझोर कर रख दिया है ऐसे में मैं आप सभी से यही कहूंगा कि घर पर रहें सुरक्षित रहें।
Tags: irrfan khan dies,irrfan khan movies,irrfan khan died,actor irrfan khan,irrfan khan life of pi,irrfan khan latest news,irrfan khan health,irrfan,irrfan khan interview,irrfan khan passes away,irfan khan movies,rip irrfan khan,irrfan khan cancer,irrfan khan family,irrfan khan admitted,irfan khan dead,irrfan khan death date, irrfan khan, irrfan khan news, irrfan khan death.
Image Source: Google