Wednesday, 8 August 2018

अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से और भी आकर्षक कैसे बनायें रखें?

How Can You Be More Beautiful, How Can Make Your Lips More Beautiful? How Can You Remove Hair From Your Face? Learn in Hindi...

घरेलू नुस्खों द्वारा अपनी त्वचा को खूबसूरत कैसे बनायें? अपने चेहरे का रंग कैसे साफ करें? होंठो की खूबसूरती कैसे बढ़ाएं? चेहरे पर अनावश्यक बाल कैसे दूर करें? 10 आसान तरीकों से अपनी त्वचा को गोरा कैसे बनायें? घरेलू नुस्खों द्वारा मुहासों से छुटकारा कैसे पाएं? अपने चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटायें? धूप से झुलसी त्वचा को कैसे निखारे? ज्यादातर इस तरह के सवाल आपके दिमाग मे घूमते हैं। जब आप खूबसूरत त्वचा पाना चाहते हैं।

लोग इसके लिए पार्लर जाते हैं काफी खर्च करते हैं। इंटरनेट पर सर्च भी करते हैं कि कोई आसान तरीका मिल जाए जिससे खर्च भी कम हो और आपकी त्वचा भी खूबसूरत बने। हमारे पास कुछ आसान उपाय हैं जिससे आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है और कोई नुकसान भी नही होगा। आप घर बैठे कई आसान तरीकों से अपनी त्वचा और चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं और आकर्षक चेहरा पा सकते हैं।

घरेलू नुस्खों द्वारा अपनी त्वचा को खूबसूरत कैसे बनायें?



1) दूध द्वारा चेहरे की खूबसूरती का ईलाज:

चेहरे पर झाँई, कील, मुहासे, दाग-धब्बे दूर करने के लिए पहले हल्का गर्म दूध चेहरे पर मले, चेहरा धोयें।  आधे घंटे बाद साफ  पानी से चेहरा धोयें इससे आपका चेहरा सुंदर होगा। चेहरे के धब्बों पर दूध के झाग मलने से धब्बे मिट जाते हैं। सोते समय चेहरे पर मलाई लगाने से भी कील, झांईयां खत्म हो जाती हैं।
बतासे पीसकर आधा चम्मच बतासे के पाउडर में जरा सा दूध मिलाकर गूथ लें। फिर इस गाढ़े पेस्ट को चेहरे पर लगायें। इससे चेहरे के दाग, धब्बे, चकत्ते, मुहासों के निशान पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।
सूखी त्वचा पर दूध की मलाई लगाएं। जहां झुर्रियां पड़ गयी हों वहां गरम दूध की मालिश करें। दूध में नींबू निचोड़कर, फाड़कर, जमे हुए दूध के टुकड़ों से मालिश करने से चेहरे का रंग साफ होता है। पूरे शरीर पर अगर इस विधि से बनाये गए दूध से मालिश की जाए तो पूरे शरीर का रंग साफ होगा। दाग धब्बे मिटाने के लिए पूरे 10 मिनट तक मालिश करें।
कच्चा दूध और पानी बराबर मात्रा में लस्सी की तरह मिलाकर पीने से मुहासों के दाग को दूर किया जा सकता है।
चार चम्मच बेसन दूध में गूथकर, एक नींबू निचोड़कर चेहरे पर रोज़ एक महीने तक मलने से चेहरा साफ हो जायेगा।


होंठो की खूबसूरती कैसे बढ़ाएं? 

एक चम्मच कच्चे दूध में जरा सा केसर पीसकर होंठो की मालिश करने से होंठो का कालापन दूर हो जाता है और होंठो की कांति बढ़ती है।

चेहरे पर अनावश्यक बाल कैसे दूर करें?

पाँच चम्मच बिना छिलके वाली चने और मसूर की दाल तथा एक चम्मच पिसी हुई हल्दी डालकर दूध में भिगो दें। सुबह इस डाल को पीसकर रोज चेहरे पर मलें।
अगर रक्तविकार हो तो कच्चे दूध की लस्सी रोज पीने से कुछ दिनों में चेहरे के बाल उड़ जाएंगे और आपका चेहरा खूबसूरत बनेगा।




2) लौकी द्वारा ईलाज:

लौकी के ताजा छिलके पीसकर चेहरे पर मलें या लौकी का गुदा रगड़ने पर चेहरा सुंदर हो जाएगा।
मुहासे का ईलाज:
मुहासे के काले दागों पर गुदा रगड़ने से काले दाग मिट जाते हैं।


3) मसूर की दाल से चेहरे की खूबसूरती कैसे बढ़ाएं?

मसूर की दाल इतने पानी मे भिगोएं की वह पानी को पूरी तरह सोखकर फूल जाए। फिर उसे पीसकर दूध में मिलाकर सुबह शाम दो बार चेहरे पर मले। रात को सोते समय जायफल और काली मिर्च दोनों कच्चे दूध में पीसकर चेहरे पर लगाएं।

चेहरे के दाग दूर करने के उपाय:

तरबूज के बीज की मींगी( पंसारी की दुकान पर उपलब्ध होगी) और मसूर की दाल बराबर मात्रा में दूध डालकर पीसकर चेहरे पर रात को लेप लगाएं। इस विधि को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से चेचक, दाग, गहरे गड्ढे साफ हो जाएंगे और आपका चेहरा खूबसूरत बनेगा।
चार चम्मच मसूर की दाल दो घंटे भिगो कर बरगद के पेड़ की कोमल नई नई चार पांच पत्तियां दोनो को महीन पीसकर पेस्ट बनाकर लेप करें और तीन घंटे बाद चेहरा धोएं। इस विधि को रोज दो सप्ताह तक करने पर चेहरे के धब्बे, झांईयां ठीक हो जाएंगी।


4) बेसन द्वारा चेहरे की खूबसूरती कैसे बढ़ाएं?

बेसन से चेहरा धोने से झांईयां खत्म होती है। चेहरा सुंदर बनता है। धूप से त्वचा झुलसने, तेज़ धूप, गर्मी, लू से त्वचा की रक्षा करने के लिए बेसन को दूध या दही में मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें। इसे सुबह शाम 30 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें इससे आपके की त्वचा और चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी।
चने की भीगी हुई दाल को पीसकर उसमें हल्दी और कुछ बूंदे सरसों या किसी अन्य तेल की डालकर उबटन बनाकर लगाने से आपके त्वचा की खूबसूरती बढ़ती है।



आठ चम्मच बेसन, पांच चम्मच दही, तीन चम्मच हल्दी इन सबको मिलाकर गूथ लें। इस पेस्ट को चेहरे, हाथ और गले पर मले। अगर पूरा शरीर खूबसूरत बनाना हो तो पूरे शरीर पर मले। फिर कुछ देर बाद स्नान कर लें। इस पेस्ट से शरीर को पौष्टिक तत्व मिल जाते हैं। इस विधि के द्वारा आप अपने शरीर की झुर्रियां कम करके खुद को कम उम्र का बना सकते हैं मतलब एजिंग प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं।
त्वचा का कालापन कैसे दूर करें?
12 चम्मच बेसन, 3 चम्मच दूध या दही और थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे और गले पर मले फिर पूरे शरीर पर मालिश करें फिर 10 मिनट के बाद बिना साबुन के नहा लें। आपके शरीर का कालापन धीरे धीरे समाप्त हो जाएगा।
रात को आधा कप चने की दाल गर्म दूध में भिगो लें। सुबह दाल पीसकर एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच दूध की मलाई तथा 10 बूंद गुलाबजल मिलाकर उबटन की तरह शरीर पर मालिश करें। इस विधि से आप अपनी साँवली त्वचा को आसानी से खूबसूरत बना सकते हैं।


5) मटर द्वारा अपना चेहरा खूबसूरत कैसे बनाएं? 

मटर को उबाल कर उसे पीसकर अपने चेहरे या पूरे शरीर पर लगाने पर आपका रंग गोरा हो जाएगा।



6) जौ का आटा और दूध की मलाई द्वारा अपनी त्वचा खूबसूरत कैसे बनायें? 

जौ का आटा और दूध की मलाई चेहरे का कालापन दूर करती है इसलिए जौ के आटे में आटे का चौथाई भाग मलाई मिलाकर थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लें। फिर उस पेस्ट को शरीर पर लगाने से आपकी त्वचा खूबसूरत बनती है।



7) आलू द्वारा अपनी त्वचा खूबसूरत कैसे बनाएं?

आलू का रस आपकी त्वचा को निखारने के लिए बहुत फायदेमंद चीज है। आलू में पोटेशियम, सल्फर और क्लोरीन पाया जाता है जो कि आपके चेहरे और त्वचा का रंग निखारने में काफी सहायक है। आलू को काटकर उसके टुकड़ो से या आलू का रस निकालकर अपनी त्वचा की या चेहरे की मालिश करें और फिर अपनी त्वचा को धो लें। आपकी त्वचा खूबसूरत बनेगी।


8) खीरे द्वारा आपका चेहरा खूबसूरत कैसे बनायें?

खीरे के स्लाइस बनाकर कुछ देर तक कच्चे दूध में रखने के बाद चेहरे या पलको पर चिपकाने से रंग साफ होता है। धूप से ग्रसित त्वचा पर भी इस विधि को अपनाना काफी फायदेमंद है और आपकी त्वचा सुंदर बनेगी।


9) खीरा, नींबू और मूली द्वारा मुहांसों के निशान कैसे हटायें?

खीरा, नींबू और मूली का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से मुहांसों के निशान जल्दी समाप्त हो जाते हैं।
एक चौथाई कप में खीरे का रस और उसी के बराबर दूध मिलाकर चेहरे और हाथों पर लगाने से आपके शरीर की त्वचा साफ हो जाती हैं।
1 बड़े चम्मच खीरा के रस में एक चौथाई चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर लोशन बनाकर कुछ देर मालिश करें और फिर आधे घंटे बाद पानी से धो लें। यह विधि हर प्रकार की त्वचा के दाग धब्बे को समाप्त कर आपकी त्वचा को सुंदर बनाता है।
धूप के संपर्क में आने से आपके चेहरे और शरीर की त्वचा का रंग काला काला पड़ जाता है तो ऐसे में आप खीरा अथवा खीरे का रस लगाते हैं तो आपका रंग साफ हो जाता है।
ऊपर दी गयी जानकारी में से कुछ उपायों को मैन खुद इस्तेमाल किया है। जिससे काफी फायदा मिला है अगर आपको यह लगता है कि इन घरेलू नुस्खों से आप अपने शरीर और त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं। इन तरीकों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सकता है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

नोट: यह जानकारी वेब रिसर्च एवं अन्य सोर्स पर आधारित है। हमारा उद्देश्य समाज कल्याण करना है। इन उपायों को अपनाने से पहले डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।


इमेज सोर्स गूगल