Sunday, 14 January 2018

कंगना को है चर्चा में बने रहना पसंद

बोल्डनेस हो या बेबाक बयान कंगना इसमें कभी पीछे नहीं रहती यही वजह है बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत पिछले साल खूब चर्चा में रही है। चर्चा में रहने की वजह से उनकी 2017 में आई फिल्म सिमरन को इसका फायदा मिला अपने बेबाक बयानों से कंगना ने तमाम लोगों को अपने खिलाफ भी कर लिया है इसका नतीजा यह हुआ है कि तनु वेड्स मनु जैसी सफल फिल्म के सिक्वल से कंगना अब बाहर हो चुकी है निर्देशक आनंद प्राइस इन दिनों में अपने प्रोडक्शन में तैयार फिल्म मुक्काबाज के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं।

आनंद ने इसी दौरान अपनी सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु के तीसरे भाग के बारे में कहा फिलहाल हमारे पास तनु वेड्स मनु के अगले भाग के लिए कोई कहानी नहीं है जैसे ही कहानी मिलेगी हम फिल्म बनाने का काम शुरू कर देंगे तनु वेड्स मनु के दोनों भाग में कंगना राणावत मुख्य किरदार में रही हैं और नेशनल अवार्ड भी इसी फिल्म की वजह से पाया आनन्द एल राय से बात चीत के दौरान जब उनसे यह पूंछा गया कि तनु वेड्स मनु के अगले सिक्वल की हीरोइन कंगना ही होंगी तो इस सवाल पर आनंद जवाब देना नहीं चाहते थे लेकिन जब सवाल को दोहराया गया तो उन्होंने कहा पहले हम फिल्म की कहानी फाइनल कर ले फिर हम हीरोइन के बारे में सोचेंगे सब कुछ कहानी के हिसाब से तय होगा।


इससे पहले तनु वेड्स मनु के सिक्वल के लिए आनन्द के पास कंगना के अलावा कोई दूसरा नाम नहीं होता था ऐसा पहली बार हुआ है जब तनु वेड्स मनु के सिक्वल के लिए निर्देशक आनन्द एल राय ने कंगना की जगह कहानी को प्राथमिकता दी है ऐसा पहली बार हुआ है जब आनंद तनु वेड्स मनु कंगना की जगह कहानी को प्राथमिकता दी है।

खबरों की मानें तो कंगना के साथ आनंद का मनमुटाव तनु वेड्स मनु 2 की शूटिंग के दौरान शुरू हो गया था आनंद ने  उसी समय तय कर लिया था कि इस फिल्म के बाद वह कंगना से दूरी बना लेंगे अब देखना यह है कि तनु वेड्स मनु के अगले सिक्वल की कहानी मिलने के बाद आनंद अपनी फिल्म की हीरोइन के लिए किसे चुनते हैं अगर उन्होंने कंगना को चुना तो फिल्म का हिट होना तो तय है अगर तनु वेड्स मनु के लिए किसी अन्य हीरोइन को चुना तो आनंद एल राय एक तरह का रिस्क लेंगे।



आनन्द राय एक बहुत ही सफल डायरेक्टर हैं फिल्म को सफलता मिलेगी या नहीं यह  तय कर पाना मुश्किल है आनंद राय एक ऐसे डायरेक्टर है जो साधारण अभिनेताओं को लेकर भी एक सफल फिल्म का प्रदर्शन करते हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ जाते हैं। 

यही कारण है आनंद एल राय सफलता की सीढ़ी पर लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं और अब तो उन्होंने बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ में फिल्में बनाना शुरू कर दिया है जो कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस  पर आने वाली है और यह तय है कि आनन्द राय एक बार फिर से अपनी फिल्मों द्वारा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएंगे।



पिछले साल फिल्म सिमरन के रिलीज़ होने से पहले कंगना जब आपकी अदालत में पहुंची तो उन्होंने करन जौहर को भी नहीं छोड़ा करन को कंगना मूवी माफिया कहती हैं और आने वाले दिनों में दोनों एक साथ एक रियल्टी शो में नज़र आने वाले हैं अब देखना यह है कि दोनों की आपस में कितनी बनती है। कंगना करन जौहर के साथ काम कर पाती हैं या नहीं। 

Written By Sandeep Kumar Sunder
Source: Navbharat Times, Google.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्म बनाने वाले देशों में से एक


नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के क्लैश का दौर भी जारी हो चुका है और बॉलीवुड सितारों की बादशाहत भी खतरे में पड़ गयी है इसका कारण बॉलीवुड में नए नए डायरेक्टर्स और नए एक्टर्स का आना है समय अब पहले जैसा नहीं रहा जब कुछ ही एक्टर हमेशा दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाए रहते थे अब वक्त बदल चुका है नयी पीढ़ी के आने से काफी फर्क पड़ा है अब हर तरह के विषय पर फिल्मे बनने लगी हैं और नए एक्टर कम्पटीशन के इस दौर में किसी भी तरह का रोल करने से हिचकिचाते नहीं हैं वही पुराने एक्टर को भी यह डर रहता है कि कही उनका दबदबा कम न हो जाये इसीलिए पुराने एक्टर भी हर तरह के रोल और हर तरह के विषय पर आधारित फिल्मे बनाने को हमेशा तैयार रहते हैं। आज के इस दौर में कब कौन बाजी मार जाये कुछ कहा नहीं जा सकता।  




इस साल भी 2018 में क्लैश का दौर जारी रहेगा। लगभग 5000 थिएटर और 51 रिलीज़ डेट होने की वजह से आने वाली फिल्मों का क्लैश होना तो तय है। पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में फिल्में ज्यादा बनने की वजह से एक डेट पर कई फिल्में रिलीज होने लगी हैं इसके बावजूद बड़े सितारों की बादशाहत कायम थी और कोई भी उन्हें टक्कर देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था लेकिन इस साल आमिर, शाहरुख, सलमान, अक्षय समेत तमाम सितारों की बादशाहत खतरे में पड़ गई है बॉलीवुड में हर साल बनने वाली सैकड़ों फिल्मों की बदौलत अब भारत दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाले देशों में शामिल हो चुका है।


पिछले कुछ सालों में हुए बड़े क्लैश के बाद इंडस्ट्री वालों ने बड़ी फिल्मों के क्लैश टालना शुरू कर दिया है इसके अलावा बड़े सितारों जैसे आमिर, सलमान और शाहरुख खान की फिल्मों को भी सोलो रिलीज डेट मिल जाती थी बीते साल आमिर खान की दीवाली में रिलीज सीक्रेट सुपरस्टार अजय देवगन की गोलमाल अगेन के सामने टिक न सकी। वही सलमान खान की ट्यूबलाइट ईद के मौके पर भी फ्लॉप साबित हुई और शाहरुख की जब हैरी मेट सेजल मात्र  60 करोड़  के कलेक्शन पर ही सिमट गई ऐसे में खान एक्टरों के अलावा सभी छोटे स्टार्स को भी समझ आ गया है कि अगर आपकी फिल्म दमदार है तो खान सितारों को भी पाछाड़ा जा सकता है शायद इसी गणित के चलते इस साल खान सितारों को अपनी लकी रिलीज डेट पर भी सोलो रिलीज डेट नहीं मिल पा रही है वही 2017 में कई हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार को भी क्लैश का सामना करना पड़ सकता है।


पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार ने रिपब्लिक डे को अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट बना ली थी पिछले कुछ सालों में बेबी और एयरलिफ्ट ने बढ़िया परफॉर्म भी किया बीते साल जब शाहरुख खान की रईस और ऋतिक की फिल्म काबिल का क्लैश हुआ तो अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 2 को फरवरी के लिए पोस्टपोन कर दिया था इस साल अक्षय कुमार 26 जनवरी पर पैडमैन से फिर से वापसी कर रहे हैं इस बार अक्षय को डायरेक्टर नीरज पाण्डेय और मनोज बाजपेई स्टारर फिल्म अय्यारी से टक्कर मिलने वाली है।



अक्षय और नीरज पांडे साथ मिलकर देश भक्ति जॅानर कई हिट फिल्मे दे चुके हैं अब देखना यह है कि अक्षय और नीरज पाण्डेय में कौन ज्यादा दमदार है वही होली पर सुशांत सिंह राजपूत और जैकलिन फर्नांडीस की ड्राइव के ऑपोजिट बॉलीवुड की बेहद सफल फ्रेंचाइजी हेट स्टोरी की चौथी फिल्म हेट स्टोरी 4 रिलीज होगी ऐसे में इस बार होली पर दर्शकों को क्लैश देखने को मिलेगा वही 30 मार्च को रिलीज हो रही संजय दत्त की रणबीर कपूर स्टारर बायोपिक के अपोजिट इरफान खान की ब्लैकमेल रिलीज हो रही थी वही अब टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 भी  27 अप्रैल की जगह 30 मार्च को रिलीज़ हो सकती है। 
                       
अब देखना यह है कि इस साल भी पुराने एक्टर ही दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाए रहते हैं या नयी पीढ़ी अपने हुनर का कुछ कमाल दिखा पाती है।


Written By Sandeep Kumar Sunder

Source: Navbharat Times, Google.