Menu

Wednesday, 29 November 2017

घरेलु नुस्खो द्वारा इलाज

खांसी दूर करने के उपाय (केले द्वारा)
केले के छिलके को छाँव में सुखा ले फिर सूखे हुए केले के छिलके को तवे पर गरम कर ले और फिर उसे बारीक पीस ले शहद के साथ सुबह शाम लेने से पुरानी से पुरानी खांसी दूर हो जाएगी।



जीभ या मुंह के छालों को दूर करने के उपाय (केले द्वारा)
जीभ या मुंह पर छाले पड़ने पर गाय के दूध की दही के साथ केला कुछ दिन खाने पर छाले दूर हो जायेंगे।



द्रष्टि बढ़ाने और स्मरण शक्ति बढ़ाने के उपाय (बादाम, मिश्री, सौंप द्वारा)
बादाम की गिरी, मिश्री, सौंप 150 ग्राम की मात्रा में लेकर एक साथ पीस ले और रोज रात को 10 ग्राम की मात्र लेकर 250 ग्राम दूध के साथ 40 दिन सेवन करे। द्रष्टि बढ़ाने के साथ साथ स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए भी बढ़िया उपाय है।

पेट की गैस दूर करने के उपाय (सेब द्वारा)
एक मीठा सेब लेकर उसमे 10 ग्राम लौंग चुभो दे। 10 दिनों बाद 1 लौंग रोजाना पानी से खाए। चावल व बादी की चीजे न खाए।



पुराना सिर दर्द दूर करने के उपाय (सेब द्वारा)
एक मीठा सेब काटकर नमक लगाकर सुबह खाली पेट चबाकर 15 दिनो तक लगातार खाने से पुराना सिर दर्द दूर हो जाता है।



सूखी खांसी दूर करने के उपाय (अंगूर द्वारा)
बादाम की गिरी, मुलहठी, बीज निकले मुनक्का को एक साथ मिलाकर बारीक पीसकर सूखे मटर के बराबर छोटी गोलियां बनाये और दो-दो गोली करके दिन में चार बार मुंह में रखकर चुसे। सूखी खांसी से राहत मिलेगी।



पेशाब का बार बार आना रोकने के उपाय (अनार द्वारा)
अनार का छिलका बारीक पीसकर 4 ग्राम की मात्रा में पानी के साथ दिन में दो बार लेने से पेशाब का बार बार आना सही हो जायेगा। इस इलाज को दस दिनो तक करे। चावल न खाए।




सर्दी जुखाम दूर करने के उपाय (तुलसी द्वारा)
तुलसी दल के रस में अदरक का रस मिलाकर 2 चम्मच की मात्रा लेकर चाटने से आराम मिलेगा।



By Sandeep Kumar Sunder
 Image Source: Google










No comments:

Post a Comment